शुभ नहीं होता हथेली के शुक्र पर्वत पर स्थित तिल
हाथ के ऐसे ही 6 अशुभ तिल और उनके असर के बारे में जानें
हथेली की रेखाएं और हाथ की बनावट देखकर किसी भी व्यक्ति का भविष्य और स्वभाव बताने वाली विद्या है हस्तरेखा , कुछ लोगों की हथेली में तिल होते हैं . इन तिलों का भी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव पर असर होता है . हस्तरेखा की मदद से हाथ की रेखाओं के साथ ही तिल भी बता देते हैं कि कोई व्यक्ति कभी सफल होगा या नहीं . जानिए हथेली के तिल और उनका फलादेश .
> अगर किसी व्यक्ति की हथेली के शुक्र पर्वत पर तिल हो तो व्यक्ति के वचारों में पवित्रता नहीं होती है . ऐसे लोग के नकारात्मक मानसिकता वाले हो सकते हैं . शुक्र पर्वत अंगूठे के नीचे वाले भाग को । कहते हैं ,
> जिन लोगों की हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल है , उन्हें पानी ( नदी , तालाब , कुएं , समुद्र ) से सावधान रहना चाहिए . इन लोगों के विवाह में देरी हो सकती है . चंद्र पर्वत शुक्र पर्वत के पास ही हथेली पर दूसरी ओर होता है .
> अगर गुरु पर्वत पर तिल है तो विवाह में परेशानियां आती हैं . किसी भी काम में उचित सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है . ये पर्वत इंडेक्स फिंगर के नीचे होता है .
> शनि पर्वत पर तिल होने से विवाह में देरी होती है और वैवाहिक जीवन भी संतोषजनक नहीं रहता है . शनि पर्वत मिडिल फिंगर के नीचे होता है ,
> सूर्य पर्वत पर तिल है तो यह मान सम्मान के लिए शुभ नहीं होता है ,
Feng Shui for your entire house
Vastu guidelines for arranging a guest room
Unravel your traits with moles
Zodiac signs who will find love in 2019
शुभ नहीं होता हथेली के शुक्र पर्वत पर स्थित तिल
Reviewed by Daily Wisdom
on
April 05, 2019
Rating: