नजर दोष व ऊपरी बाधा से बचाता है काला सुलेमानी पत्थर : जानें इसके बारे में - WISDOM365.CO.IN

wisdom365

नजर दोष व ऊपरी बाधा से बचाता है काला सुलेमानी पत्थर : जानें इसके बारे में

नजर दोष व ऊपरी बाधा से बचाता है काला सुलेमानी पत्थर : जानें इसके बारे में


The eye-to-the-upper-handicap-save-is-black-colored-stone-know-about
सुलेमानी पत्थर
किसी के गिरने - पड़ने पर मजा आना , ऊंचे स्थान पर जाने के बाद नीचे कूद जाने का मन करना , खतरे से खेलने के लिए मन में उतावलापन होना , अपने ही रखवालों को अपने से दूर करने के लिए कठोर बात करने लग जाना , लड़ने - झगड़ने की आदत बन जाना . भोजन में अधिक खटाई का प्रयोग करने लग जाना , छाछ आदि की पीने की इच्छा रखना , घर की महिलाओं से अकारण ही बैर भाव पाल लेना , अपनी सन्तान का ख्याल नहीं रखना , फालतू की बातों में समय निकालना , नाखून चबाते रहना आदि बातें देखने को मिलती हैं . |
इसी प्रकार से दुकानदारी के चलते चलते अचानक बन्द हो जाना , ग्राहक का आना लेकिन कुछ समय बाद उसका मन । बदल जाना और बिना कुछ खरीदे वापस चले जाना , खुद की दुकान से सस्ता सामान नहीं खरीदना अगल बगल वाली दुकान से । महंगा सामान खरीद कर ले जाना . दुकान के सामने किसी न किसी प्रकार से गंदगी का होना , कुत्तों का अधिक आना - जाना लग जाना , दुकान या व्यवसाय स्थान के द्वार पर | कुत्तों का पेशाब करने लग जाना . वाहन पर कुत्तों का पेशाब करने लग जाना , घर के अन्दर काली बिल्ली का रात को आना , छत पर बिल्लियां आपस में लड़ने लग जाना , अचानक बुखार का आना और अचानक ही उतर भी जाना , किसी अच्छे काम को शुरु करते ही किसी न किसी प्रकार की बाधा का आ जाना कुछ नहीं तो टेलीफोन का ही बजने लग जाना | और जब तक उसे उठाओ बन्द हो जाना , गलत नम्बर को बार बार आना . |
मिलेगा इनसे आराम : किसी महत्वपूर्ण बात को करने के समय किसी फालतू व्यक्ति का आ जाना और बात का पूरा नहीं हो पाना . किसी बड़े सौदे के समय में या तो अधिकारी का नहीं आना या खुद के परिवार की कोई दिक्कत का पैदा हो जाना , सोने वाले बिस्तर पर लाल या काली चींटियों का घूमने.

ओढ़ने - बिछाने वाले कपड़ों में अजीब सी बदबू का आना शुरू हो जाना , त्वचा में बिना किसी कारण खुजलाहट होने लगना आदि बातें देखने को मिलती है तो सुलेमानी पत्थर को पहनने से इनमें आराम | मिलने लगता है . । इन स्थानों पर न ले जाएं : अक्सर यह भी देखा जाता है ।

कि इस पत्थर को पहन कर अगर कोई शमशान , कब्रिस्तान या मौत वाले स्थान पर जाता है तो यह पत्थर अपनी शक्तियों से विहीन हो जाता है और बेकार हो जाता है . कारण ऐसे स्थानों पर शैतानी आत्माएं अधिक होती है और इस पत्थर मे उतनी ही ताकत होती है । जितनी व्यक्ति के द्वारा इसे शक्तिवान किया जाता है .

ऐसे पहनें : इस पत्थर के पहनने से रात को खराब स्वप्न भी नहीं आते हैं , आराम की नींद आती है , भूख भी लगने लगती है . इसे काले रंग के धागे में चांदी की अंगूठी में पहना जाता है और बहुत ही संभाल कर रखा जाता है , कारण जब बुरी आत्माओं को परेशान करना होता है तो वे इस पत्थर से दूर करने लगती हैं . 

नजर दोष व ऊपरी बाधा से बचाता है काला सुलेमानी पत्थर : जानें इसके बारे में नजर  दोष व ऊपरी बाधा से बचाता है काला सुलेमानी पत्थर : जानें इसके बारे में Reviewed by Daily Wisdom on April 04, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.