सूर्यास्त के बाद झाड़ - पौंछा करने से आती है घर में कंगाली - WISDOM365.CO.IN

wisdom365

सूर्यास्त के बाद झाड़ - पौंछा करने से आती है घर में कंगाली

सूर्यास्त के बाद झाड़ - पौंछा करने से आती है घर में कंगाली 

धार्मिक ग्रंथों में ऐसी कई सार्वभौमिक सत्य बातें बताई गई  हैं , जिनका अनसुरण कर हम अपना सौभाग्य लिख सकते हैं  या प्रतिकूल ग्रहों को अनुकूल  बना सकते हैं . आइए जानें ऐसी पांच चीजों के बारे में जो हमारे अच्छे व सुखद भविष्य की भी नीव रख दे 


धार्मिक ग्रंथों में ऐसी कई सार्वभौमिक सत्य बातें बताई गई हैं , जिनका अनसुरण कर हुम अपना सौभाग्य लिख सकते हैं । या प्रतिकूल ग्रहों को अनुकूल बना सकते हैं . आइए जानें ऐसी पांच चीजों के बारे में जो हमारे अच्छे व सुखद भविष्य की भी नींव रखती हैं . जगह - जगह थूकना लाता है दुर्भाग्य कहीं भी थूक देना ( विशेष तौर पर  घर में , देव मंदिरों में , सार्वजनिक स्थानों पर ) शास्त्रों में पूरी तरह गलत बताया गया है . इससे घर की लक्ष्मी रूठ कर चली जाती है . हमें यथासंभव अपने आसपास साफ - सफाई रखनी चाहिए . शाम को साफ - सफाई नहीं , सूर्यास्त के बाद झाडू - पौंछा न करें माना जाता है कि ऐसा करने से घर की सुख - शांति खत्म हो जाती है और कंगाली घर में प्रवेश कर जाती है .
थाली में न छोड़े झूठा अन्न शास्त्रानुसार कभी भी खाने की प्लेट में जूठा नहीं छोड़ना चाहिए और न ही कभी जूठे बर्तनों को  यूं ही पढ़े रहने देना चाहिए . रात को सोने से पहले सभी जूठे बर्तन धो लेने चाहिए अन्यथा इससे घर में अशांति का वातावरण बनना शुरू हो जाएगा जो अंतत : घर के दुर्भाग्य में बदल जाएगा .
बेड को रखें नीट एंड क्लीन  शास्त्रों के अनुसार बेडरूम सुव्यवस्थित तथा साफ - सुथरा होना चाहिए , खास तौर पर बिस्तर पर बिछी हुई चादर बिल्कुल साफ होनी चाहिए साथ ही कमरे में  कचरा नहीं फैला होना चाहिए . ऐसा नहीं करने पर उस बिस्तर पर सोने वाले का सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाता है .
हाथ में है ऐसी आकृति तो महिलाओं का वैवाहिक जीवन होगा सुखमय
कोन वफादार और कौन धोखेबाज ! आंखों से जानिए लोगों के गहरे राज
HAPPY HOMES
Are You Among the Progressive Zodiac Sings?
हर हफ़्ते कोनसा टिका लगाना चाहिए?
Sun Stone हमेशा अपने पास रखे
Vastu tips for relationships
CRYSTAL CONNECT
HOROSCOPE
Invite positivity through your computer
सूर्यास्त के बाद झाड़ - पौंछा करने से आती है घर में कंगाली
इस दिशा में अगरबत्ती लगाने से घर होता है शुद्ध
जानिए बर्थमार्क के आधार पर आपमें पाई जाने वाली खूबियां

सूर्यास्त के बाद झाड़ - पौंछा करने से आती है घर में कंगाली सूर्यास्त के बाद झाड़ - पौंछा करने से आती है घर में कंगाली Reviewed by Daily Wisdom on April 15, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.