पीठ पर तिल तो मौज की जिंदगी
पीठ पर तिल तो मौज की जिंदगी
पीठ पर तिल तो मौज की जिंदगी
ASTRO
शरीर पर मौजूदा तिल से आप समझ सकते हैं कि आपको अपनी यात्राओं से कैसा फल प्राप्त होगा . ज्योतिष में शरीर पर मौजूद चिह्नों के आधार पर व्यक्ति के भविष्य का विश्लेषण किया जाता है . कुछ स्थान ऐसे बताए गए हैं जहां पर तिल के होने से व्यक्ति के जीवन में ठहराव की कमी होती है यानी इनका जीवन अधिकतर यात्रा में गुजरता है . ऐसे लोग अगर मार्केटिंग अथवा Travel से जुड़ा काम करें तो काफी सफल हो सकते हैं , क्योंकि इनमें यात्रा करनी पड़ती है .
धन संचय नहीं जिस व्यक्ति के पीठ पर तिल होता है उन्हें मौज की जिंदगी जीना पसंद होता है . ये नई - नई जगहों को देखना चाहते हैं . अपनी इस प्रवृत्ति के चलते वे नई - नई जगहों पर घुमते रहते हैं . इस स्वभाव के कारण अच्छी कमाई होने के बावजूद ये लोग अधिक संचय नहीं कर पाते हैं .
विदेश यात्रा जिनके पांवों में तिल का चिह्न होता है उन्हें अपने जीवन में अधिक यात्रा करनी पड़ती है , दाएं पांव की एड़ी अथवा अंगूठे पर तिल होने शुभ फल यह माना जाता है कि व्यक्ति विदेश यात्रा करेगा किन व्यक्ति तिल अगर बाएं पांव में हो तो ऐसे व्यक्ति बिना उद्देश्य जहां हा भटकते रहते हैं , गैरजरूरी विषयों में इनका धन व्यय होता है ,
नाक के दायीं तरफ अगर तिल का चिह्न हो तो इसे शुभ माना जाता है , मगर साथ ही यात्राएं भी करनी पड़ती हैं . वह तिल बताता है के व्यक्ति जिन लक्ष्यों को पाने के जए प्रयास करेगा समें सफलता मलेगी लेकिन ऐसे यक्ति को जीवन में हुत - सी यात्राएं करनी पड़ती हैं .
पसली के नीचे भी के दाहिने और तथा दायी पसली के नीचे तिल होने पर व्यक्ति वेदेश व्यापार से काफी धन कमाता है इसके लिए उसे विदेश यात्राएं करनी पड़ सकती हैं .
Good Feng Shui कैसे होती है...?
Vastu - vision मैपाई पक्षी (Magpie)
Vishwas Aap Ke Bhavishya Ke Liye Aakar Deta Hai
Stone Power Moti रत्न के प्रभाव
Feng Shui घर में Kon Si Painting लगानी चाहिए
Tv ke pass rakhe ye chije
Kon Se चिन्ह बनायगे Aap Ko मालामाल
Janma Kundali में देखिए कितना पैसा है आपके पास ?
Kitnai Bhagyashali hai aap ये अंग खोलते हैं राज
पीठ पर तिल तो मौज की जिंदगी
Reviewed by Daily Wisdom
on
April 24, 2019
Rating: