सुरक्षित रहेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट
सुरक्षित रहेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट |
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट होती है और उसके बाद उनका बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करना चाहिए अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को उनकी एक्सपायरी डेट तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इनकी केयर भी करनी पड़ेगी ताकि आप और आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स दोनों ही सुरक्षित रहे।
लिक्विड फाउंडेशन
लिक्विड फाउंडेशन को उंगली से निकालने की कोशिश ना करें। जब आप बार-बार अपने ब्रश या फिंगर को लिक्विड फाउंडेशन में डिप करते हैं। तो धीरे-धीरे उसमें बैक्टीरिया पैदा होना शुरू होता है। जो त्वचा में जलन और रैशेज पैदा करती है। हमेशा अपनी हथेलियों के बीच मैं ही निकाले फाउंडेशन वाले ब्रश को हर बार इस्तेमाल के बाद धोए।
सुरक्षित रहेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट
लिपस्टिक
लिपस्टिक को ठंडे स्थान पर रखें होटो पर लगाने के बाद लिपस्टिक की एक को अपनी साफ उंगली पर एक बार घुमाइए जैसे पोछते हैं। यूज़ करने के बाद बंद करें लिप्सट्रिक में वॉटर कंटेंट होने के कारण कुछ समय बाद उसमें सच में बैक्टीरिया उन्होंने पनपने शुरू हो जाते हैं। इसे होठों पर संक्रमण हो सकता है।
आईशैडो
आईशैडो को उस में दिए गए ब्रश से प्रयोग करें उंगली का प्रयोग ना करें ब्रश महीने भर बाद बदल ले। आई लाइनर को खुला ना रखें ना ही अपना मस्करा किसी दूसरे को इस्तेमाल करने दे अन्यथा इंफेक्शन होने का डर रहता है आमतौर पर मस्कारा का ट्यूब डार्क होता है। गीले वातावरण के कारण इन में बैक्टेरिया आसानी से पनपने लगते हैं। सिर्फ प्रिजवेटिव मसकारा ही लंबे समय तक चल पाता है। साथ ही मस्कारा लगाने के ब्रश बार-बार हवा में संपर्क में आते हैं। इसी कारण इनकी नमी भी सूखने लगती है।
फेस क्रीम
फेस क्रीम और लोशन में विटामिन ए सी और ई के तत्व होते हैं। जब इनकी बोतल को इस्तेमाल करने के लिए बार-बार खोला जाता है तो हवा में संपर्क में आने से अपना असर खो देते हैं। इसीलिए इस्तेमाल करने के तुरंत बाद इन्हें ठीक से हवा बंद करना ना भूले करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोकर साफ कर ले अगर आपके पास क्रीम का बड़ा जार है तो अपनी जरूरत भर की क्रीम एक छोटे से कंटेनर में निकाल ले।
नेल पॉलिश
नेल पॉलिश को आप एक या दो साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं अपने नाखूनों को नुकसान से बचाने के लिए इसके बाद इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए जब नेल पॉलिश एक्सपायर हो जाती है तो वह स्मूथ और खराब तरीके से नहीं लगती है।
सुरक्षित रहेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट
फल कब खाएं?
Monkeypox virus Hindi Articles
Guide to freezing and save wastage
दिशा के अनुसार फ्लोरिंग का रंग
कुंडली के योग दिलाते हैं धन
रुमाल पास रखकर कमाए पैसा
Ratna Kaise dharan Karte Hain
Aapka swabhav batati hai aapki little finger
Are you among the progressive zodiac signs?
खराब वास्तु दोष के खतरनाक अंजाम #wisdom365
सुरक्षित रहेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट
Reviewed by Daily Wisdom
on
May 19, 2019
Rating: