फेंग शुई के अनुसार घर में रखे कछुवा
हिंदू धर्म में कछुवा को रखना शुभ माना जाता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार कछुवे को काफी महत्व पूर्ण स्थान प्राप्त है.
अगर आपने नोटिस किया होगा की हिंदू मंदिरो के सामने हमेशा कछवे का प्रतिक होता है.
कछवे को भगवान विष्णु के रूप में भी पूजा जाता है.
क्यों की भगवान विष्णु का एक अवतार में से कछुवा एक अवतार है.
समुद्र मंथन में भगवान विष्णु ने कछुवे का रूप धारण कर के अपने पीट पर मंद्राचल पर्वत को उठाया था.
कहा जाता है, की जहा पर कछुवा होता है, वहा पर माँ लक्ष्मी का आगमन होता है.
No comments:
Post a Comment