व्हाट्सएप फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड फीचर से रोकेगा फेक न्यूज
इससी बार - बार फॉरवर्ड हो रहे मैसेज को अब पकड़ सकेगा व्हाट्सएप , फेक फोटो की भी जांच होगी
मैसेज आगे फॉरवर्ड हुआ या नहीं , यह भी पता लगेगा । एप का फॉरवर्ड फीचर मैसेज के इन्फो सेक्शन में होगा . इस जगह पर यूजर देख सकते हैं कि उनका मैसेज किस समय डिलीवर हुआ है . उसे किस समय पढ़ा गया है . इसके अलावा फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड फीचर बताएगा कि आपको भेजा गया मैसेज आगे फॉरवर्ड किया गया है या नहीं . यह जानकारी भी मिलेगी कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है .
व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम , टिवटर जैसे मंच सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने , बि पुष्टि की सूचनाएं और गैरजिम्मेदारी वाली बातें शेयर करने वाले प्लेटफॉर्म बनते जा रहे हैं . लेकिन इस चुनावी सीजन में व्हाट्सएप नए फीचर्स पर काम कर रहा है . इसके जरिए पता चल सकेगा कि कोई मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है .
यदि कोई मैसेज चार बार से ज्यादा फॉरवर्ड हुआ है तो उसके आगे ‘ फ्रिकेंटली फॉरवर्डेड ' का लेबल लग जाएगा . इससे पता चलेगा कि मैसेज को बार - बार फॉरवर्ड किया जा रहा है . इससे फेक न्यूज को पहचानने में आसानी होगी . व्हाट्सएप ने फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए पिछले साल ' फॉरवर्ड लेबल ' टैग लॉन्च किया था . कंपनी अब इसी फीचर को और अपडेट करने पर काम कर रही है . इसके तहत एप में फॉरवर्डिंग इन्फो ( भेजे गए मैसेज की जानकारी ) और ' फ्रिकेटली फॉरवर्डेड ' ( बार - बार भेजा जाने वाला मैसेज ) फीचर जोड़े जाएंगे .
इसके अलावा कंपनी एप में ही रिवर्स इमेज सर्व फीचर | भी इनबिल्ट करने वाली है . इससे यूजर किसी भी फोटो को एप में ही सर्च कर पाएगा . इससे फोटो के सही या फेक होने के बारे में तुरंत सुनिश्चित हो सकेगा . ये टूल खासतौर पर उनके लिए है जो किसी भी मैसेज के साथ जोड़कर भेजी गई फेक फोटो को सही मान लेते हैं । और बिना सोचे समझे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं . हालांकि , यह जानकारी भी सामने आई है कि वॉटसएप एप ब्राउजर पर भी | काम कर रहा है . । इसके जरिए यूजर्स किसी भी वेब पेज को व्हाट्सएप के अंदर ही खोल सकेंगे . उधर , इंस्टाग्राम मेडिकल से जुड़ी अफवाहों को खत्म करने के लिए एंटी वैक्स हैशटैग को ब्लॉक करेगा . ताकि उनके जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों को रोका जा सके
व्हाट्सएप (whatsapp) फ्रिक्वेंटली फॉरवर्ड फीचर-से रोकेगा फेक न्यूज
Reviewed by Daily Wisdom
on
April 04, 2019
Rating: