आपकी मर्जी के बिना व्हाट्सएप ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा एडमिन
बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि कुछ लोगों ने उन्हें कई व्हाट्सएप ग्रुप में | एड कर लिया । इनमें से कई एडमिन और उनसे जुड़े ग्रुप तो ऐसे हैं जिन्हें वे जानते तक नहीं । यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो यह खबर आपको राहत देगी । दरअसल इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही ऐसा फीचर लाने जा रहा है कि यदि आपको कोई ग्रुप में एड करना चाहता है तो उसके लिए आपकी मंजूरी जरूरी होगी । यानी बिना आपकी मर्जी के अब कोई भी आपको ग्रुप का मेंबर नहीं बना सकता ।
प्राइवेसी सेटिंग के लिए नया फीचर लोग आजकल दोस्त और परिवार के बीच अहम बातचीत के लिए ग्रुप से जुड़ते हैं , उन्होंने अपने अनुभव के बारे में अधिक नियंत्रण की मांग की । कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग में एक नए फीचर की शुरुआत की है । इसके माध्यम से यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि उन्हें किसी व्हाट्सएप ग्रुप में कौन जोड़ सकता है । इस फीचर के लिए यूजर को तीन ऑप्शन दिए गए हैं । पहले ऑप्शन के तहत यूजर्स को कोई भी किसी ग्रुप में नहीं जोड़ सकता ।
कांपनी ने तीन ऑप्शन दिए । दूसरे ऑप्शन में आपको सिर्फ वहीं लोग ग्रुप में एड कर सकते हैं । जो पहले से आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जुड़े हुए हों । तीसरे विकल्प में | हर किसी को ग्रुप में जोड़ने की सुविधा दी गई है । अभी तक किसी | यूजर्स को कोई भी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ सकता था । इसके अलावा | व्हाट्सएप ने एक और फीचर की भी शुरुआत की है । यदि कोई आपको | किसी ग्रुप में जोड़ता है तो प्राइवेट चैट के जरिये इसका लिंक आपको | मिलेगा । यदि आप 3 दिन के अंदर निमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं तो आप ग्रुप में शामिल हो जाएंगे । यदि आपने तीन दिन तक इनवीटेशन | स्वीकार नहीं किया जो वह ऑटोमेटिकली खत्म हो जाएगा । कंपनी ने कहा कि इन फीचर की शुरुआत बुधवार से की गई है । उसने कहा कि आने वाले हफ्ते में ये फीचर दुनिया भर में उपलब्ध हो जाएंगे । | आम चुनाव पारदर्शिता लाने की कोशिश । आम चुनाव में पारदर्शिता लाने की कोशिश के तहत व्हाट्सएप ने यह फीचर लाने का प्लान किया है । कंपनी की तरफ से यूजर्स को यह फीचर जल्द ही दिया जाने वाला है । इस फीचर के बाद यूजर को यह अधिकार होगा कि उसे किसी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जा सकता है या नहीं । फेसबुक के ऑनरशिप वाली सोशल मीडिया कंपनी व्हाट्सएप ने यह भी कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप परिजनों , दोस्तों , सहकर्मियों , सहपाठियों और अन्य लोगों को एक साथ जोड़ने का माध्यम बना रहेगा ।
आपकी मर्जी के बिना व्हाट्सएप ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा एडमिन
Reviewed by Daily Wisdom
on
April 05, 2019
Rating: