इन ट्रिक्स से छूमंतर हो जाएगी जूतों से आने वाली दुर्गध
इन ट्रिक्स से छूमंतर हो जाएगी जूतों से आने वाली दुर्गध
Health & Wellness Hindi article
अगर
जूते भीग गए तो समझिए जब तक वो सूख नहीं जाते , उनसे बदबू आती रहेगी .
अगर आपने गीले जूतों को पहन रखा है या आपके पैरों में पसीना अधिक आता है तो
यह भी आपको बीमार बना सकता है . अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो इन
उपायों को अपनाकर जूतों की बदबू दूर कर सकते हैं .
बाहर
से लौटने के बाद जूतों को तुरंत उतार दें . उनमें पेपर बॉल या फिर पेपर
भर दें . ऐसा करने से अखबार अंदर की सारी नमी सोख लेता है , जिससे
बैक्टीरिया पनपने नहीं पाते हैं . जूते भी जल्दी पहनने लायक हो जाएंगे.
अपने
पास हमेशा दो जोड़ी जूते रखना चाहिए . उन्हें बदल बदलकर पहनना चाहिए ।
इससे जूतों के भीतर मौजूद आपके पसीने की नमी को सूखने का समय मिल सकेगा और
इससे बदबू पैदा नहीं होगी .
अपने
जूतों के भीतर मेडिकेटेड इन - सोल लगाएं . आपको बता दें , इससे पसीना
जल्दी सूख जाएगा . जूतों के अन्दर थोड़ा सा बेकिंग पाउडर डालकर छोड़ दें .
इससे नमी भी सूख जाएगी और बदबू भी नहीं आएगी . अगर जूते गीले हो जाएं तो
उन्हें ड्रायर से सुखा लें . गीले जूतों को नहीं पहनें .
Download PDF 👉 इन ट्रिक्स से छूमंतर हो जाएगी जूतों से आने वाली दुर्गध
इन ट्रिक्स से छूमंतर हो जाएगी जूतों से आने वाली दुर्गध
Reviewed by Daily Wisdom
on
May 24, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment