Room for the River project Kerala Hindi - WISDOM365.CO.IN

wisdom365

Room for the River project Kerala Hindi



Room for the River project Kerala Hindi

#roomfortheriverprojectnetherlands #netherlands #kerala  #roomfortheriverprojectkeralahindi  #wisdom365

Room for the River project Kerala Hindi (रूम फॉर द रिवर प्रोजेक्ट)


आजकल काफी न्यूज़ में है यह प्रोजेक्ट केरला में सबसे पहले यह प्रोजेक्ट नीदरलैंड (netherlands) में बना था.आजकल यह टॉपिक कितना न्यूज़ में क्यों है रिसेंटली हुआ क्या है  केरला के चीफ मिनिस्टर 

Pinarayi Vijayan 

13 दिन के लिए यूरोप के  टूर पर गए थे.  उस वक्त नीदरलैंड (netherlands) भी गए अपने नीदरलैंड (netherlands) के बारे में बहुत कुछ सुना होगा यूरोप की एक काफी बड़ा है आईलैंड है.




आईलैंड का सबसे मेन शहर है NOORDWAARD गए नीदरलैंड (netherlands) में वहां की जो सरकार है उन्होंने चीफ मिनिस्टर को एक प्रोजेक्ट दिखाया जिसका नाम है रूम फॉर द रिवर प्रोजेक्ट यह नीदरलैंड (netherlands) की   इनोवेशन है.  आज के टाइम पर वैरीयस कंट्रीज चाहे वह यूएस हो यूके हो वह कंट्री जहां पर बहुत सारे रिवर हो वह इस प्रोजेक्ट को कॉपी कर रही है.

केरला के चीफ मिनिस्टर ने यह कहा है.  केरला में बारिश की वजह से काफी बाढ़ आती है काफी नुकसान भी हो जाता है इसके लिए आगे कोई भी खतरा ना हो इसलिए केरला के चीफ मिनिस्टर Room for the River project रूम फॉर द रिवर प्रोजेक्ट  को केरला में भी इंप्लीमेंट किया जाए.

रिसेंट न्यूज सामने आई है केरला वर्ल्ड बैंक से 3596 लोन लेने वाला है.  और रिसेंटली केरला ने उसका खुद का  रिबिल्ड केरला ड्राफ्ट प्लेन गेट्स केबिनेट नोड  Rebuild Kerala draft  plan gets cabinet nod अगर हम एक सस्टेनेबल डेवलपमेंट देखनी है केरला में Room for the River project  रूम फॉर द रिवर प्रोजेक्ट काफी इंपॉर्टेंट है।

Room for the River project  रूम फॉर द रिवर प्रोजेक्ट है क्या इसे नीदरलैंड (netherlands) में किस तरह से यूज किया जाता है।

Room for the River project रूम फॉर द रिवर प्रोजेक्ट नीदरलैंड (netherlands) में शुरू हुआ था 2006 में और 2015 में इसने इसको कंप्लीट कर दिया था।  यह काफी महंगा प्रोजेक्ट का लगभग नीदरलैंड (netherlands) के सरकार इस पर 20 हजार करोड़ से भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की है। इसमें नदियों के आस-पास इंफ्रास्ट्रक्चर चेंज किए गए ताकि flooding में और शहर डिस्ट्रॉय ना हो।

नीदरलैंड (netherlands) की राजधानी है एमस्टरडम (Amsterdamनीदरलैंड (netherlands) का जो नॉर्दन पॉइंट है जो पानी के नीचे हैं इस देश में काफी सारी नदियां है।  यहां पर पानी का टेंपरेचर काफी बढ़ रहा है।  यहां पर बारिश भी बहुत ज्यादा होती है।  इसी वजह से नीदरलैंड (netherlands) का flooding से जूझता है।  इसी flooding के वजह से हर साल काफी बिलियन का नुकसान होता है



2005 में शुरू किया हुआ Room for the River project रूम ऑफ द रिवर प्रोजेक्ट क्यों ना हम रिवर की रिस्पेक्ट करें रिवर को रूम प्रोवाइड करें इसे  नुकसान कम हो जाए और जो रिवर के सताई की जमीन है वह स्पंज की तरह काम करें।
Room for the River project Kerala Hindi

Room for the River project Kerala Hindi



Room for the River project रूम फॉर द रिवर प्रोजेक्ट बेसिकली काम क्या है।  हमें  ज्यादा स्पेस देनी चाहिए वोटर को ताकि एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ज्यादा  वाटर लेवल Flooding के  दरयान तो उसको मैनेज किया जा सके बेसिकली सिटी को डिस्टर्ब करना ना चालू करें।


Room for the River project रूम फोर द रिवर प्रोजेक्ट में हम एक  रिवर कोरिडोर बनाएंगे नीदरलैंड बेसिकली यही किया है।  उन्होंने बहुत सारे रिवर कॉरिडोर बना दिया है उस पर उनकी बिल्डिंग थी उन को पीछे किया गया है।  आइडिया यह है कि रिवर को ज्यादा रूम किया जाए।

आगे दिखाने वाले इमेज में रूम फॉर द रिवर प्रोजेक्ट कैसे काम करता है।


Download PDF 👉 Room for the River project Kerala Hindi
Room for the River project Kerala Hindi

Room for the River project Kerala Hindi

केरल में इनिशियली लिए प्रोजेक्ट को इंप्लीमेंट किया जाएगा यह प्रोजेक्ट इतना सक्सेसफुली कॉपी किया जा रहा है यूरोप में अमेरिका के वैरीयस कंट्री में और बहुत सारे कंट्री में इसे कॉपी किया जा रहा है।


Room for the River project Kerala Hindi Room for the River project Kerala Hindi Reviewed by Daily Wisdom on May 23, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.