श्रुति हसन
श्रुति हासन एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका है। श्रुति बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टॉलीवुड,कॉलीवुड फिल्मों में भी सक्रीय हें।
पृष्ठभूमि- श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 का जनम तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। इनके पिता का नाम कमल हासन है,जो कि कॉलीवुड समेत बॉलीवुड के भी बेहतरीन अभिनेता है। इनकी माता का नाम सारिका ठाकुर है। वह बॉलीवुड में बेहतरीन अदाकारा रह चुकी है। इनके पिता तमिल ब्रह्मिण है तो वंही उनकी माँ महराष्ट्रीयन है। श्रुति की एक छोटी बहन है- अक्षरा हासन। अक्षरा हासन एक बॉलीवुड अभिनेत्री - अस्सिटेंट डायरेक्टर है।
पढाई- श्रुति हासन नें अपनीं प्रारम्भिक पढाई लेडी अदनल स्कूल के सम्पन की उसके श्रुति आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई शिफ्ट हो गयी। श्रुति को बचपन से ही गाने का बेहद शौक था, श्रुति ने अपनी गायकी की शिक्षा कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टिट्यूट से ली है।
करियर-
श्रुति ने अपने सिंगिंग करियर की शुरआत महज़ छ वर्ष की उम्र में ही कर थीं। उन्होंने अपना अफ्ला गाना अपने पिता की फिल्म तेवर मगन में गया था। इस फिल्म के बाडी छोटी सी श्रुति की आवाज उनके पिता द्वारा निर्देशित फिल्म चाची 420 में भी सुनाई दी थी। इसके बाद श्रुति ने सिंगिंग में अपना करियर बनाने की सोची और उसके बाद सिंगिंग की अच्छी शिक्षा लेने के लिए कलिफ़ोर्निया चलीं गयीं।
फिल्मीं करियर
उन दिनों श्रुति का सिंगिंग करियर कॉलीवुड में काफी अच्छा चल रहा था , तभी उन्हें अपने की पिता की फिल्म एक कैमियों करने का अवसर मिला। जिसके बाद उनके अंदर एक्टिंग की इच्छा जाग गयी। उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म इमरान खान के अपोजिट फिल्म लक थी। हालंकि उनकी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। अगर श्रुति के कॉलीवुड करियर की बात करे तो वे वंहा की लीडिंग एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें अभी एकब्लॉकबस्टर हिट की दरकार है।
Shruti Haasan Biography Hindi
Reviewed by Daily Wisdom
on
June 10, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment