Sunny Leone Biography Hindi - WISDOM365.CO.IN

wisdom365

Sunny Leone Biography Hindi



Sunny Leone Biography Hindi
Sunny Leone Biography Hindi

Sunny Leone Biography Hindi 


Sunny Leone Biography Hindi
सनी लियोन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्‍या आता है ये हमें बताने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि हमारे पाठक इतने समझदार तो हैं ही लेकिन फिर भी हम आपको उनसे जुड़े राज और कुछ ऐसे तथ्‍यों से रूबरू कराएंगे जिनसे शायद आप वाकिफ नहीं होंगे।
करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन, हां असली नाम यही है, इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्‍यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्‍मों की अभिनेत्री हैं। उन्‍हें हिन्‍दी फिल्‍मों में आने से पहले कई तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा क्‍योंकि जो उनका बैकग्राउंड रहा है, व‍‍ह तो जगजाहिर है और भारत जैसे देश में लोगों की भावनाएं जल्‍द ही आ‍हत हो जाती हैा। खैर, इंडस्‍ट्री से भी कई लोगों की तरफ से उनके खिलाफ विरोध के स्‍वर उठे लेकिन आखिरकार उन्‍हें भट्ट कैंप के साथ हिन्‍दी फिल्‍मों में ब्रेक मिला। उन्‍हें पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्‍हें अपनी फिल्‍म में कास्‍ट करने का ऑफर दे दिया। 

पृष्‍ठभूमि

सनी का जन्‍म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ, बाद में वे दिल्‍ली में रहने लगे थे।  वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की हैं।

प्रधानमंत्री बनाते है यह निशान
उल्लू देता है भविष्य का संकेत
पैरों में कभी न पहनें
यह चिन्ह नहीं होना चाहिए ✋ में
आपके जन्म दिन पर क्या होता है.....?
रोग देते हैं ग्रह

पढ़ाई
उनके परिवार ने सनी का दाखिला कैथलिक स्‍कूल में करायाा ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि वे सोचते थे कि पब्लिक स्‍कूल में जाना सनी के लिए सुरक्षित नहीं है।

शादी
सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है। सनी ने वर्ष 2018 में एक बच्ची को गोद लिया, इसके बाद सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की  मां बनीं।
फिल्मी करियर फिल्मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म 'जिस्‍म 2' से हुई थी जिसको आलोच‍कों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्‍म ने ठीकठाक कमाई की थी।  
प्रसिद्ध फिल्‍में
जिस्‍म 2, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्‍मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया है। आलम यह था कि लोग इन फिल्‍मों को सिर्फ सनी लियोन के नाम पर देखने गए। हाल ही में जी 5 पर सनी लियोन की आत्मकथा वेब सीरिज रिलीज की गयी, जिसमे उनके बचपन और पोर्न स्टार से लेकर बॉलीवुड आइटम क्‍वीन तक के सफर को बखूबी दर्शाया गया, सीरिज में सनी नेे अपने किरदार की भूमिका खुद अदा की।
 Shruti Haasan Biography Hindi Mazya Navryachi Bayko Top in TRP Deepika Padukone Biography In Hindi

Sunny Leone Biography Hindi Sunny Leone Biography Hindi Reviewed by Daily Wisdom on June 09, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.