लाइफ में सक्सेस बनने का आसान तरीका "KAIZEN"
अगर आपको दुनिया में सक्सेस फूल बनना है, तो दुनिया से कदम से कदम मिलाकर चलना होगा.
और आज के डिजिटल युग में इसका इस्तेमाल करके यह बहुत ही आसान हो, गया है.
कुछ साल पाहिले ही हमारी दुनिया में इतना बलाव देखा गया है, की आज की technology, जीवन शैली, arts यह सब चुटकियों में Change होतो हुए दिखाई दे रहे है.
लेकिन KAIZEN का इस्तेमाल करके आप आसानी से इसका उसे करके दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकते है.
What is KAIZEN
KAIZEN होता क्या है. KAIZEN यह एक जापानी आर्ट है, जो हमें जिंदगी में आगे बढ़ाने का काम करती है.
Kaizen Definition
Kaizen का मतलब होता है, की हमें Life में आगे बढ़ने के लिए कुछ छोटे छोटे Steps उठाने होते है. यानि की कोई भी काम को रोज छोट छोटे चीजों से करने की आदत दाल लेना यह Kaizen आर्ट है.
The Japanese philosophy of Kaizen
Second World War में जब Japan पूरी तरह से हार गया. तब Japan की आर्थिक स्थिति बहुत ही गरीब थी.
तब जापानी लोगो ने एक Formula निकला जिसका नाम था Kaizen यह Formula इतना कारगर साबित हुआ बाद में इसे USA भी इस्तेमाल करने लगा.
हलाकि Kaizen की नीव एक American इंसान ने ही Japan को दी थी. क्यों की वह इंसान Japan की मदत करना चाहता था.
और यह Kaizen आज दुनिया में मिसाल बन गया है.
Kaizen का use करके आप बड़े आसानी से इन चीजों को करने की आदत अपने अंदर develop करते हो, इसमें आप को सिर्फ उन future के कामो को रोज छोट छोटे चीजों में करने के आदत डालनी होती है. इसे ही Kaizen Process कहते है.,
सबसे पाहिले जानते है.
Seiri के बारे में
Seiri इसका मतबल होता है. की उन चीजों को छाट लेना। यानि के उन चीजों की लिस्ट बना लेना जो आपको आपको अपने काम करने के लिए उपयोगी है. और अनावश्यक वस्तुओं को अपने से दूर रखना।
यह Kaizen का पहिला फार्मूला है.
तब जापानी लोगो ने एक Formula निकला जिसका नाम था Kaizen यह Formula इतना कारगर साबित हुआ बाद में इसे USA भी इस्तेमाल करने लगा.
हलाकि Kaizen की नीव एक American इंसान ने ही Japan को दी थी. क्यों की वह इंसान Japan की मदत करना चाहता था.
और यह Kaizen आज दुनिया में मिसाल बन गया है.
Kaizen Process
यह बहुत ही आसान ऐसा Process है, हमें जो काम फ्यूचर में करने के है, यानि के आप के जो भी सपने है. उसे आप एक साल दो साल के करने का निर्णय लेते है, लेकिन जब वक्त आता है, तो आप का उस चीज में का inters निकल जाता है.Kaizen का use करके आप बड़े आसानी से इन चीजों को करने की आदत अपने अंदर develop करते हो, इसमें आप को सिर्फ उन future के कामो को रोज छोट छोटे चीजों में करने के आदत डालनी होती है. इसे ही Kaizen Process कहते है.,
Kaizen 5s
The Japanese philosophy of Kaizen में 5s ऐसे Formula बता गया है. इसका मलतब है, की 5 ऐसे Steps आपको जिंदगी में Flow करने होंगे जो आप को Successful बना देंगे
इन छोटे Stpes को अपना कर आप जीवन बहुत कुछ हासिल कर सकते हो, लेकिन इसे रोज करने की Habit आपको होनी चाहिएसबसे पाहिले जानते है.
Seiri के बारे में
Seiri इसका मतबल होता है. की उन चीजों को छाट लेना। यानि के उन चीजों की लिस्ट बना लेना जो आपको आपको अपने काम करने के लिए उपयोगी है. और अनावश्यक वस्तुओं को अपने से दूर रखना।
यह Kaizen का पहिला फार्मूला है.
Seiton
इस का मतबल है की आपको हर एक चीज की दिशा यानि के चीजों को सही दिशा में या सही जगह में रखने की आदत डालनी होगी. इससे आप को चीजे ढूंढ़ने में आसानी होंगी। आपका समय बच जायेगा. बड़ी बड़ी कंपनी इस फार्मूला का use करके आज सफलता के मुक़ाम पर पहुंच गयी है.
और आपको अपने सामने ऐसे ही वस्तुए रखनी चाहिए जो आपके जीवन में उपयोगी हो.
Seiso, Seiketsu , Shitsuke
यह 5 Japan Formule है, जो हमें लाइफ में आगे बढ़ने का काम करती है.
Kaizen Toyota
सबसे पाहिले इस Formule को Toyota इस कंपनी ने use किया था. यह Company दुनिया में नंबर 1 इसी लिए है, क्यों की यह लोग Kaizen का सही इस्तेमाल करना जानते है.
और यह Company अपना कारोबार दिन प्रति दिन अपना Grow करती ही जा रही है.
इस Company की कुछ बाते जो यह किस तरह से अपना काम करती है.
Kaizen can be applied to the office environment as well as a manufacturing environment. In fact, Kaizen has been applied to the following areas:
- Human Resources
- Sales
- Purchasing
- Materials management
- Product design engineering
- Marketing
- Contracts
- Accounts payable/receivable
- Records/document administration
- Government affairs
- Customer service
- Engineering support
- Research
- Software engineering
- Loan processing
- Order entry
- Quality
- Sales support
- Legal
- Regulatory compliance
यह Rule यह Company Flow करती है.
Kaizen को अपने जीवन में लागु करने के कुछ नियम
अगर आप अपने जीवन में Kaizen का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप कुछ बातो ध्यान रखना जरुरी होता है.
उसके लिए आप को दिन की शुरुवात ऐसे करनी होंगी
आपको खाने का, आराम करने का, और सोने का निचित समय तय करना होगा. क्यों की यह आदत आपको अपने जीवन में काफी आगे ले जाती है.
इन आदतों से आपको काम राइट टाइम पर करने की आदत लग जाएगी.
काम में रोज तोडा change करके आप अपने जीवन को सुधार सकते हो, यह चीज़ Japanese टेकनीक Kaizen हमें सिखाती है.
Reviewed by Daily Wisdom
on
December 04, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment