फेंगशुई हॉर्स
फेंगशुई घर में रखे जाने वाले ऐसी वस्तुए होती है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा को लती है.
इन वस्तुओं को घर में रखने से आपका मन स्टेबल हो जाता है.
बुरे विचार आप के मन में उत्पन नहीं होते.
यह प्रोडक्ट्स आपके जीवन में शांति लता है.
यह फेंगशुई प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जायेगे, लेकिन आपको कोनसा प्रोडक्ट लेना चाहिए इसकी जानकारी सिर्फ आपको इसी चैनल पर ही मिलेगी इसी लिए फेंगशुई रेलेटेड प्रोडक्ट को अपने घर में लानेसे पाहिले हमारे चैनल को जरूर Subscribe कीजिए.
और ऐसे ही जानकारी आप से मिस न हो, इसी लिए बेल नोटिफिकेशन को जरूर ऑन कीजिए।
अब बात करते है, फेंगशुई हॉर्स के बारे में.
फेंगशुई में हॉर्स को बड़ा ही एहम दर्जा दिया हुआ है.
लाइफ में तेजी से बढ़ ने के लिए फेंगशुई हॉर्स का इस्तेमाल किया जाता है.
दुनियाँ में नाम और शोहरत पाने के लिए फेंगशुई हॉर्स का इस्तेमाल किया जाता है.
फेंगशुई हॉर्स कई तरीके के होते है.
उदाहरण के लिए दौड़ते हुए, हॉर्स. आगे के दोनों पैर उठाए हुए हॉर्स.
फेंगशुई में हॉर्स को गति, क्षमता, और शक्ति का प्रतिक माना जाता है.
घर और ऑफिस में इस फेंगशुई हॉर्स को रखने से आपके के जीवन में हॉर्स की तरह गति आती है.
आपके सामने जितनी भी कठनाइयां आती है. उसका सामना यह फेंगशुई हॉर्स करता है.
घर और ऑफिस में इसे रखने से आप आपने काम के प्रति काफी फोकस हो जाते हो.
अगर आप के पास लाल हॉर्स की प्रतिमा है, तो या फिर आप लाल कलर का हॉर्स खरीदना चाहते हो तो, लिंक डिस्क्रिप्शन दी गई है.
लाल कलर के फेंगशुई हॉर्स आपके क्षमताओं का प्रतिक माना जाता है. यह हॉर्स आपकी ऊर्जा सही दिशा में जोड़ने का काम करती है.
इसे खास तौर पर आपको ऑफिस में लगाना चाहिए.
क्यों की ऑफिस में इसे लगाने से आप बिज़नेस में तरक्की होती है.
और आप के बिज़नेस में सफल होने के चांस ज्यादा होते है.
सफ़ेद फेंगशुई हॉर्स
इसे आपको घर या ऑफिस में रखना चाहिए।
फेंगशुई सफ़ेद हॉर्स पैसे को बढ़ाने वाला गैजेट माना जाता है.
इसे घर या ऑफिस रखने से आपको पैसे की कमी मेहसूस नहीं होती.
इसे धन का गैजेट भी कहा जाता है.
फेंगशुई हॉर्स को किस तरह से रखे.
दौड़ते हुए, फेंगशुई हॉर्स की प्रतिमा का मुँह आपके घर या फिर आपके ऑफिस अंदर ही होना चाहिए.
अगर इसका मुँह घर या ऑफिस के बाहर की और है, तो यह साडी ऊर्जा घर और ऑफिस के बाहर चली जाएगी.
तीन, पांच, और आठ फेंगशुई हॉर्स के जोड़े शक्ति और जीत का प्रतिक है. इसे हमेशा ऑफिस में लगाना चाहिए.
अगर आप भी फेंगशुई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदना चाहते हो, तो लिंक डिस्क्रिप्शन में दी गई है.
फेंगशुई रिलेटेड और भी वीडियो देखने के लिए, हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे.
हमारा YouTube channel जरूर Subscribe कीजिए.
Reviewed by Daily Wisdom
on
December 04, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment