रंग - बिरंगी क्रिस्टल बॉल्स : क्या है
![]() |
रंग - बिरंगी क्रिस्टल बॉल्स : क्या है |
फेंगशुई में रंग - बिरंगी क्रिस्टल बॉल्स , बिना रंग वाली क्रिस्टल बॉल्स और काली क्रिस्टल बॉल्स के बारे में बताया गया है . आज हम आपको बताएंगे रंग - बिरंगी क्रिस्टल बॉस्ल के बारे में , फेंगशुई के अनुसार घर में क्रिस्टल बॉल्स रखने से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है .
सुख बढ़ता है . 3 . क्रिस्टल बॉल्स आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर लेती है . जिससे घर के लोगों की सोच सकारात्मक बनती है । अगर घर में अशांति रहती है , परिवार के सदस्यों के बीच तनाव रहता है । तो लिविंग रूम या ड्राइंग रूम में क्रिस्टल बॉल्स रखना चाहिए . इससे सकारात्मक फल मिल सकते हैं .
आप चाहे तो विंड चाइम में 3 - 4 क्रिस्टल बॉल्स जड़वाकर भी लगा सकते हैं , लेकिन ध्यान रखें कि ऐसी विंड चाइम को अपने बेडरूम या स्टडी रूम में न लगाएं . अगर व्यापार ठीक नहीं चल रहा है तो एक रंग - बिरंगी क्रिस्टल बॉल ऑफिस की उत्तर - पश्चिम दिशा में रख दें . व्यापार के लिए इस दिशा को सकारात्मक बनाए रखना जरूरी होता है . ये क्रिस्टल बॉल इस दिशा के दोष दूर करेगी . पति - पत्नी के बीच की तनाव रहता है तो बेडरूम में क्रिस्टल बॉल रखनी चाहिए।
Sun Stone हमेशा अपने पास रखे
हर हफ़्ते कोनसा टिका लगाना चाहिए?
सूर्यास्त के बाद झाड़ - पौंछा करने से आती है घर में कंगाली
इस दिशा में अगरबत्ती लगाने से घर होता है शुद्ध
जानिए बर्थमार्क के आधार पर आपमें पाई जाने वाली खूबियां
हाथ में है ऐसी आकृति तो महिलाओं का वैवाहिक जीवन होगा सुखमय
कोन वफादार और कौन धोखेबाज ! आंखों से जानिए लोगों के गहरे राज
नजर दोष व ऊपरी बाधा से बचाता है काला सुलेमानी पत्थर : जानें इसके बारे में
क्या होता है जब राहु , केतु और शनि की मार पडती है , इससे कैसे बचें ?
फेंगशुई History
दुर्भाग्य लाती हैं ये 5 तस्वीरें : भूलकर भी न लगाएं घर में
अगर परिवार में है परेशानी तो घर में रखें पीतल का शेर
शुभ नहीं होता हथेली के शुक्र पर्वत पर स्थित तिल
राशिनुसार प्रत्येक जातक का विवाह होना जरुरी है
रंग - बिरंगी क्रिस्टल बॉल्स : क्या है
Reviewed by Daily Wisdom
on
April 17, 2019
Rating:
