चाइना के मिल्क प्रोडक्ट इंडिया में Ban
चाइना के मिल्क प्रोडक्ट इंडिया में Ban |
आपने एक बात नोटिस की होगी चाइना के वेरियस प्रोडक्ट जैसे कि मोबाइल इलेक्ट्रिक गैजेट बहुत सारे चाइनीस टॉयज आपको इंडियन मार्केट में दिखते हैं लेकिन एक चीज है जो आपको इंडियन मार्केट में कभी नहीं देखी जाएगी वह है चाइना के मिल्क प्रोडक्ट जानते हैं आखिरकार क्यों चाइना के मिल्क प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में या वेरियस कंट्री में नहीं देखे जाते
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड एंड फैमिली में प्लीज इसे शेयर कर दीजिए।
शुरुआत करते हैं आज के टाइटल से आखिरकार क्यों चाइनीस मिल्क प्रोडक्ट इंडिया में बैन है। इंडिया के अलावा यह चाइनीस प्रोडक्ट कौन-कौन सी कंट्री में बैन है।
यह जो बैन है यह लगाया है FSSAI ने तो रिसेंटली हुआ क्या है गवर्नमेंट ने 2008 में लगाया हुआ BAN लगाया था चाइनीस मिल्क प्रोडक्ट और DAIRY प्रोडक्ट पर लेकिन यह BAN अभी भी बना है। इसका कारण क्या है आइए जानते हैं।
2008 में चाइनीस मिल्क प्रोडक्ट अपने प्रोडक्ट ओवर कंट्री में बेचती थी लेकिन हुआ क्या इस मिल्क प्रोडक्ट में टॉक्सिक मेला माइन (MELAMINE) पाया गया।
और यहां पर आप स्टेटमेंट देख सकते हैं
Statement
Prohibited on import of milk, milk product ( including chocolate product candies food preparation with milk or milk solid an ingredient) song china extended until the capacity Laboratories at ports of entry have been suitably upgraded for testing melamine," the Director-General of foreign trade said notification.
अभी यह बैन लगा क्यों 2008 में क्या हुआ था देखिए 2008 में चाइनीस इकोनामी को बड़ा झटका लगा था। यह झटका था चाइनीस मिल्क स्कैंडल का बहुत ही ज्यादा sad इंसीडेंट था। चाइनीस इकोनामी को बहुत ही ब्रूटल तरीके से हिट कर दिया।
2008 की पहली चाइना वर्ल्ड में मिल्क प्रोडक्ट करने वाला नंबर वन कंट्री था। चाइना का मिल्क पाकिस्तान इंडिया म्यानमार जपान न्यूजीलैंड यूएसए कनाडा हर जगह एक्सपोर्ट किया जाता था साथी इनके जो डेरी प्रोडक्ट है उसे भी यह एक्सपोर्ट करते थे। और बिलियंस का रेवेन्यू जनरेट करते थे। और यहां पर ज्यादा कर जो Milk कंपनी थी वह सरकारी थी। मगर 2008 में हुआ क्या चाइना में लार्ज स्केल पर बच्चे हॉस्पिटलाइज हो गए इसका और हॉस्पिटलाएज के बाद पता चला उनको किडनी स्टोन की प्रॉब्लम है।
यहां पर 54000 बच्चों को हॉस्पिटल भेजा गया। और उसमें से 6 बच्चों की मौत हो गई। और 300000 लोगों ने प्रॉब्लम रिपोर्ट की। उनको किडनी स्टोन डिवेलप हो गए हैं। और इस पर जब इन्वेस्टिगेशन हुई तो पता लगा यह सब हुआ है चाइनीस मिल्क की वजह से यह जो चाइनीस मिल्क था उस पर बहुत ज्यादा मात्रा पर मेलामाइन मिला हुआ था। जिसकी वजह से लाखों लोगों को चाइना में किडनी स्टोन हो गया। अब यह न्यूज़ इतनी बड़ी थी कि जो चाइना का ब्रांड है मेड इन चाइना उसे भी बहुत बड़ा झटका लगा। कई कंट्री ने चाइनीस मिल्क प्रोडक्ट बंद कर दिए। यह जो कंट्री है जिसने चाइनीस मिल्क प्रोडक्ट बैन कर दिये।
बांग्लादेश भूटान इंडिया साउथ कोरिया वेरियस कंट्री है जैसे यूएई दुनिया भर में वेरियस कंट्री ने चाइनीस मिल्क प्रोडक्ट को बैन कर दिया। अब यहां पर अजीब बात यह है कि ना सिर्फ कंट्री ने बैन किया।
डब्ल्यूएचओ (WHO) ने यह बताया कि यह लार्जेस्ट फूड सेफ्टी स्कैंडल है इन रिसेंट टाइम्स डब्ल्यूएचओ के SPOKEPERSON यह स्टेटमेंट दिया। यह ISOLADED एक्सीडेंट नहीं था यह लार्ज स्केल इंटरनेशनल एक्टिविटी थी। यह कस्टमर को धोखा देने के लिए किया जा रहा था सिर्फ शॉर्ट टर्म प्रॉफिट के लिए। यह जो 2008 का स्कैंडल था उसकी मेमरी अभी तक नहीं हटी। आज भी बहुत सारे कंट्री ने चाइनीस मिल्क प्रोडक्ट पर बैन लगाया हुआ है।
मेलामाइन के बारे में बात किए जाए तो यह है क्या इस को सबसे पहले सिंथेसाइज किया गया था 1830 मैं जर्मन साइंटिस्ट ने मेलामाइन का यूज लार्ज स्केल पर खाने में किया जाता है। इसके अलावा FLOOR TILES मैं किचन के वाइट बोर्ड मैं इसका इस्तेमाल किया जाता है।
मेलामाइन में आपको नाइट्रोजन बहुत ही ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। इसी वजह से बहुत सारी कंपनियां क्या करती है इलीगल तरीके से मेलामाइन को दूध में मिला ना स्टार्ट कर देती है। दूधिया मिल्क रिलेटेड प्रोडक्ट्स में उससे क्या होता है जो प्रोटीन कंटेन होते हैं वह थोड़ा सा इनक्रीस हो जाता है। मगर मेलामाइन से प्रॉब्लम होती है। इसे हेल्थ प्रॉब्लम शुरू हो जाते हैं जैसे कि किडनी स्टोन हो जाता है।
इसीलिए चाइनीस मिल्क प्रोडक्ट इंडिया में बैन है।
Download PDF 👉 चाइना के मिल्क प्रोडक्ट इंडिया में Ban
चाइना के मिल्क प्रोडक्ट इंडिया में Ban
Reviewed by Daily Wisdom
on
May 15, 2019
Rating: